बड़ी खबर:: राजभवन ने स्वीकार कर लिया कैबिनेट मंत्री का स्तीफा

ख़बर शेयर करें

बजट सत्र के दौरान असंसदीय टिप्पणी विवाद के चलते वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में रविवार शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस्तीफे की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने कैंट रोड स्थित सीएम आवास पहुंच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को त्यागपत्र सौंप दिया जिसे राजभवन भेज दिया गया। राजभवन ने देर रात इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ में निर्माणाधीन स्कूल में जिला प्रशासन की जांच पर बवाल

इससे पहले अग्रवाल ने दोपहर को मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां से अग्रवाल दून पहुंचे और शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुला ली। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य आंदोलन के अपने अनुभव साझा करते हुए अग्रवाल भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने राज्य आंदोलन में लाठी-डंडे सहे, उत्पीड़न झेला, आज उसी को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, उनके जैसे आंदोलनकारी की बात को काफी तोड़मरोड़ कर पेश किया गया। इतना कहते हुए उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री आवास को निकल गए। मालूम हो विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट से नोकझोंक के बीच अग्रवाल पर पर्वतीय क्षेत्र के लिए असंसदीय शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगा था। इसके बाद पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ माहौल बन गया था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page