रुपये लेन देन के मामले हर दिन बढ़ने लगे हैं। धुलई घोड़ाखाल निवासी लक्ष्मण कुमार पुत्र तपी शर्मा ने भीमताल पुलिस को तहरीर सौपकर पैसा दिलवाने की मांग की है। तहरीर लिख कहा है कि मैंने 2022 से गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति का नकुचियाताल बिलासपुर में होटल बनाया। जिसमे मेरा कुल 35 लाख रुपया लग गया है। उक्त व्यक्ति की तरफ अब भी 27 लाख रुपया बकाया है। मेरे मांगने पर वह पैसे नही दे रहा है। कब मेरे पास मजदूरों को देने के लिए भी पैसे नही है। उक्त व्यक्ति अपनी राजनीतिक पकड़ की वजह से मुझे दबाना चाह रहा है। वह मुझे अपने गेस्ट हाउस लेकर गया, वहां उसने मेरी मोटरसाइकिल, मोबाइल और 1 लाख 70 हजार रुपये ले लिए। और अपने दोस्त के नंबर पर 28 हजार मुझसे गूगल पे करवाएं। उन्होंने पुलिस से रुपये दिलाकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

