भवाली। नगर पालिका परिषद भवाली ने नगर में पहला ओपन जिम स्थापित कर दिया है। पालिका ने चिल्ड्रन पार्क में बच्चो के झूलों के साथ शारीरिक कसरत के लिए विभिन्न उपकरण लगाए है। इन उपकरणों के लगने के बाद पार्क में लोगो की आवाजाही बढ़ रही है।
नगरपालिका परिषद भवाली ने बोर्ड बैठक में नगर में ओपन जिम बनाने के प्रस्ताव को पारित किया था। ओपन जिम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नगर विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को पत्राचार कर बजट की मांग की गई थी। जिसे मंजूरी मिलने पर पालिका ने चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न मशीनों को लगाकर नगर का पहला ओपन जिम बना दिया है। इस ओपन जिम में 5 मशीनें लगाई गई है। वही जल्द अन्य मशीनें भी लगाई जाएंगी। मशीनों के लगने के बाद बच्चो, राहगीरों व नगरवासियो की इस पार्क में आवाजाही बढ़ गई है। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क में ओपन जिम बनाया गया है। जिसमे 5 उपकरण लगाए गए है। इन उपकरणों के माध्यम से कसरत कर लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आगे भी पार्क में नए उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इस ओपन जिम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नगर विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें