भवाली। नगर के नए कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने सोमवार को कोतवाली भवाली का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार सम्भालते ही उन्होंने नगर के व्यापारी, वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की। और नगर की समस्याओं पर चर्चा की। व्यापारियों ने नए कोतवाल को स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनका स्वागत किया। लोगो ने उन्हें नगर में बढ़ती नशाखोरी, बाजार में जाम व सहित पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने कहा कि नगर से नशा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वही उन्होंने बताया कि वह 2002 के बैच से है। उन्हें पहली पोस्टिंग नैनीताल जिले में ही मिली। वह 2016 में इंस्पेक्टर बने। और किच्छा, पंतनगर में बतौर कोतवाल कार्यभार संभाला। वही उन्हें अब भवाली कोतवाली का कार्यभार मिला है। कहा कि व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें नशे के बढ़ते प्रकोप की जानकारी मिली। जिससे निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहन बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे, प्रकाश आर्य, खष्टी बिष्ट, दयाल आर्य, किशन अधिकारी, सुनील मेहता, नीरज सिंह अधिकारी, अफसर समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

