-उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
भवाली। जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस जिला महामंत्री अफसर अली के नेतृत्व में उत्तराखंड में पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है। जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए पत्र भेजा। उन्होंने पत्र लिख कहा कि पिछले कई महीनों से प्रदेश में पेपर लीक का कारोबार तेजी से चल रहा है। पिछले महीने पटवाली पेपर भी लीक हुआ है। उत्तराखंड के युवाओं के साथ सरकार छल कर रही है। युवाओं का भविष्य बेचा जा रहा है। जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। कहा कि सरकार जल्द सीबीआई जांच करे, व इस काले कारोबार को जल्द रोके।
इस दौरान अफसर अली, संजय टम्टा, सहित,गौतम, आदित्य कुमार, राज सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

