भवाली जीबी पंत में विश्व पर्यावरण दिवस में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में स्व॰ आन सिंह बिष्ट स्मृति अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद एवं कविता अनुवाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस पर आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में छात्रों के बौद्धिक उन्नयन व जन जागरूकता का संदेश दिया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिशंकर कांडपाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खष्टी बिष्ट, प्रबंधक हिमानी पांडे, सी॰ओ॰ भवाली प्रमोद शाह, पीटीए अध्यक्ष जीवन सिंह फर्त्याल, पूर्व निदेशक दयानंद आर्य, तरुण जोशी, संजीव भगत, निर्मल कांडपाल, हरीश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रदूषण, कृषि एवं सामाजिक दायित्व पर विस्तार पूर्वक अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

प्रधानाचार्य सीमा बर्गली व प्रबंधक हिमानी पांडे ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। खष्टी बिष्ट, तरुण जोशी व निर्मल कांडपाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर जागरूकता की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष हरिशंकर कांडपाल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा ममता नेगी कांडपाल ट्रस्ट की ओर से मेधावी छात्रों को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय स्तर के लगभग 18 विद्यालयों से आए 60 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जूनियर वर्ग में हरमन माइनर स्कूल भीमताल के आदित्य सिंह नेगी व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के मेघराज शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली की वैशाली बिष्ट व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल की उदिता टम्टा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राइमरी वर्ग में डि वीटो स्कूल भवाली की टीना सिंघल ने कविता अनुवाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता भगत सिंह नेगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में श्री अरुण कुमार जोशी, कैलाश चंद्र लोहूमी, प्रहलाद लाल, प्रमोद पांडे, मीनाक्षी जोशी ने मुख्य आधिकारिक भूमिकाएं निभाई। प्रतियोगिता में श्री तरुण जोशी व दयानंद आर्य निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी, शिक्षक एवं स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह नेगी, रामपाल सिंह यादव, ललित लोहनी, देवेश पनेरु, गोपाल राम, कौशल किशोर, दीपचंद्र श्यालाकोटी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वह मिष्ठान वितरित किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page