भवाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ ने इस्तीफा दे दिया है। जिससे सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही है। लोगो को अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को लेकर नैनीताल हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ रहे है। बाल रोग विशेषज्ञ लंबे समय से छुट्टी में चल रही थी। उन्होंने अपने निज कारणों के चलते इस्तीफा देने की बात कही है। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ लंबे समय से छुट्टी में थी। अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को उच्य अधिकारियों को भेज दिया गया है। कहा कि सीएचसी में तैनात अन्य डॉक्टरों की ओर से मरीजों को बेहतर उपचार देने का पूरा प्रयास किया जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

