गरमपानी- बेतालघाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव घोड़िया हल्सों विगत एक सप्ताह से पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हो चुके है। जिसमे ग्रामीणों ने कहा की विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रुख अख्तियार करने की घोषणा की है ।
बताते चलें कि ग्राम घोड़िया हल्सों की पेयजल लाइन गत वर्ष आई दैवीय आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, तब से अब तक कई बार ग्रामीणों ने स्वयं जाकर पेयजल योजना को दुरुस्त करने का कार्य किया इसके बावजूद पेयजल व्यवस्था अव्यवस्थित रही। उधर विभाग द्वारा न तो पक्के पाइप दिए गए और नहीं स्रोत का भ्रमण कर समस्या के समाधान की कोशिश की गई जिसके चलते गांव के बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दिन रात पेयजल के लिए कतार पर लगे हुए हैं, फिर भी पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। जिससे अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ0 दीप रिखाड़ी ने बताया यदि 3 दिन के अंदर विभाग द्वारा उक्त पेयजल लाइन को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो विभाग के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा और लापरवाही के लिए विभाग के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें