ब्लॉक में बीडीओ, लिपिक को अनियमितता को किया निलंबित

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक में पहले हुई अनियमितताओं के आरोप में प्रभारी बीडीओ, सहायक बीडीओ और एक लिपिक को निलंबित कर दिया है। आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। साथ ही तीनों को सीडीओ नैनीताल कार्यालय से संबद्ध किया है।

बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य चंदू मंडेला ब्लॉक में हुई अनियमितताओं की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। जिस कार्यकाल की शिकायत की गई थी उस दौरान ब्लॉक में दिनेश चंद्र गुरुरानी प्रभारी खंड विकास अधिकारी, नवीन चंद्र उपाध्याय भी प्रभारी बीडीओ के पद पर तैनात रहे थे। इनके अलावा सुंदर सिंह रौंकली लेखाकार के पद पर कार्यरत थे। जब शिकायत की जांच शुरू हुई तो उसकी आंच इन तीनों तक पहुंची। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति गठित कर शिकायतों की जांच की थी। सीडीओ की जांच रिपोर्ट में तीनों दोषी पाए गए हैं। शनिवार को सीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने तीनों को निलंबित कर सीडीओ नैनीताल कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। बताया कि गुरुरानी और उपाध्याय वर्तमान में सहायक विकास खंड अधिकारी रुद्रपुर में तैनात हैं। जबकि रौंकली खटीमा ब्लॉक में लेखाकार पद पर तैनात हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page