हल्द्वानी के युवक का अजब गजब कारनामा

ख़बर शेयर करें

डेटिंग एप और मैरिज साइट पर मित्रता कर युवतियों और महिलाओं से धोखाधड़ी करने के हल्द्वानी निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई थानों में जालसाजी के आधा दर्जन से अधिक केस हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के मोबाइल से मिली चैट से पता चला है कि वह आठ युवतियों के संपर्क में था। इनसे 20 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य को चाय विकास के क्षेत्र में अग्रणी, भारतीय चाय बोर्ड निदेशक एस सुंदर राजन

13 नवंबर को शांतिनगर कॉलोनी निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि वह एक कंपनी में फार्मासिस्ट है। उसने शादी डाट कॉम पर प्रोफाइल डाली थी। इसे देख फ्रैंडस कॉलोनी, दोनहरिया हल्द्वानी निवासी चारू चंद्र जोशी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा और खुद को दून में स्वास्थ्य विभाग में चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हुए चैट शुरू कर दी। बाद में चारू ने उसे और उसकी सहेली सरिता को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 8.57 लाख रुपये ठग लिए। शुक्रवार को खुलासे में एएसपी अभय सिंह ने बताया, पुलिस व एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से गरुड़ का है। उस पर धोखाधड़ी के हल्द्वानी में पांच, ऋषिकेश में एक और काशीपुर में एक केस दर्ज है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page