डेटिंग एप और मैरिज साइट पर मित्रता कर युवतियों और महिलाओं से धोखाधड़ी करने के हल्द्वानी निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई थानों में जालसाजी के आधा दर्जन से अधिक केस हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी के मोबाइल से मिली चैट से पता चला है कि वह आठ युवतियों के संपर्क में था। इनसे 20 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
13 नवंबर को शांतिनगर कॉलोनी निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि वह एक कंपनी में फार्मासिस्ट है। उसने शादी डाट कॉम पर प्रोफाइल डाली थी। इसे देख फ्रैंडस कॉलोनी, दोनहरिया हल्द्वानी निवासी चारू चंद्र जोशी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा और खुद को दून में स्वास्थ्य विभाग में चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हुए चैट शुरू कर दी। बाद में चारू ने उसे और उसकी सहेली सरिता को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 8.57 लाख रुपये ठग लिए। शुक्रवार को खुलासे में एएसपी अभय सिंह ने बताया, पुलिस व एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से गरुड़ का है। उस पर धोखाधड़ी के हल्द्वानी में पांच, ऋषिकेश में एक और काशीपुर में एक केस दर्ज है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें