अयोध्या:: राम मंदिर में नेपाल काली नदी की इस शिला से बनेंगी मूर्ति, 26 टन, 14 टन की है शिला

ख़बर शेयर करें

नेपाल के काली गंड़की नदी से प्राप्त 2 ठो शालीग्राम सिला पत्थर से ही अयोध्या में निर्माण हो रहें श्री राम मंदिर में वहाँ पर भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप का मूर्ति और माता सीता के मुर्ति बननें के लिए इस शिलापट क़ो तय किया गया है।
शालिग्राम मिलने वाला विश्व प्रसिद्ध एक मात्र नदी काली गंड़की है , यह म्याग्दी के बेनीबजार के समीप कालीगण्ड नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टनका है।

निकालने से पहले काली गंड़की नदिमे क्षमा पूजा की गई और विशेष पूजा के साथ ले जाया गया।

शीला क़ो 26-01-2023 गुरुवार के दिन गलेश्वर महादेव मन्दिरमा रूद्राभिषेक किया गया ।

26 -01-2023 के दिन विंध्यवासिनी मंदिर पोखरा में पूजा कर के आज सुबह निकल चूका है।
27 -01-2023 रात्री विश्राम देवघाट में होगा
28-01-2023 सुबह पूजा कर के निकले गा उस के बाद हेटौडामा,पथलैयामा, निजगढमा,लालबन्दी, बर्दिबास,में पूजा करते हुए ढल्केबर मे स्वागत किया जायेगा फिर जनकपुर में रात्री विश्राम होगा और 29-01-2023 रविवार के दिन यानि की 15 गते सुबह में महाआरती और बिजय महामन्त्र के जाप के साथ परिक्रमा किया जायेगा और सोमवार 30 -01-2023 के दिन अयोध्या के लिए प्रस्थान होगा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page