रामगढ़ में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली। राजकीय इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए व्यापक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के असुरक्षित स्थानों का संवेदीकरण, घरेलू हिंसा, स्वस्थ बेटी उज्ज्वल भविष्य, बाल विवाह, तथा यूसीसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्वेता सिंह ने किशोरियों को मेंस्ट्रुअल हाइजीन, एनीमिया, गर्भाशय कैंसर, पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी पार्वती कोरंगा ने नंदा गौरा योजना, बाल विवाह, यूसीसी, चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला हेल्पलाइन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। कार्यशाला के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा, स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने का संदेश दिया गया।विमला, इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल आशा आर्या, सहायक अध्यापिकाएँ कीर्ति चौनिया, नम्रता रौतेला, सुन्दरी बर्थवाल, बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री दीपा साह ने किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page