भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने सुयालबाड़ी में “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं के असुरक्षित स्थानों के संवेदीकरण एवं “स्वस्थ बेटी उज्ज्वल भविष्य” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. कविता जोशी ने किशोरियों को मेनस्ट्रुअल हाइजीन, एनीमिया, गर्भाशय कैंसर, पौष्टिक आहार तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने नन्दा गौरा योजना, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं महिला हेल्पलाइन से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं और बालिकाओं को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज गैड़ा ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षित बेटी ही सशक्त समाज की आधारशिला है।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा यूसीसी के महत्व पर एक प्रभावी नाटक का मंचन भी किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।कार्यक्रम का सफल संचालन आंगनबाड़ी कार्यकत्री चम्पा द्वारा किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

