मुक्तेश्वर ।
केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय मुक्तेश्वर में अनूसूचित जाति उपयोजना के तहत पर्वतीय कृषि पर किसान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अनुसूचित जाति उप – योजना (SCSP ) के तहत
ग्राम पंचायत गहना के 50 किसानों को पर्वतीय कृषि व बागवानी , पशुधन पर किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा जागरुक किया व किसानों को बीज व सिंचाई पाईप नि :शुल्क दिये गये ।
केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कृषक जागरुकता शिविर में
कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण किशोर ने पुष्प गुच्छ देकर आगंतुकों का स्वागत किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र कुमार वर्मा निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान ने कहा –
“सघन बागवानी को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के लिऐ नई उम्मीद की किरण बन कर उभरी है । नैनीताल क्षेत्र के मुक्तेश्वर के आसपास क्षेत्रों में सघन बागवानी माॅडल से सेब की उन्नत प्रताजियों की खेती कर बागवान मुनाफा ले रहे है और नये बागवानों को प्रेरित कर रहे है ।
इसके साथ – साथ मुक्तेश्वर क्षेत्र का मौसम कीवी फल के लिये मुफीद है ।
इस कार्यक्रम में डा. सिध्दार्थ आईवीआरआई मुक्तेश्वर ने पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन के बारे में किसानों जानकारी दी ।
वहीं डा. सागर भा. कृ. अनु. प. – खुर पका मुहं पका रोग संस्थान मुक्तेश्वर ने अपने व्याख्यान में – पशुओं में खुरपका एवं मुहं पका रोग प्रबंधन उपचार आदि पर किसानों जानकारी दी ।
कार्यक्रम में प्रभारी वैज्ञानिक सीआईटीएच मुक्तेश्वर डा. अरुण किशोर ने उच्च आय बागवानी फसलों का विविधिकरण पर विस्तार से किसानों को जागरुक किया ।
इस मौके पर दीवान चन्द्र , विनोद चन्द्र, गोपाल गोस्वामी , ग्राम प्रधान गहना राजेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज कुमार, राकेश चन्द्र पूर्व प्रधान विनोद कुमार, योगेश कुमार, दीपक कुमार, अमरावती देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

