भवाली में तेज रफ्तार बाइक स्कूटी बच्चों के लिए बनी मुसीबत, बड़ी दुर्घटना का खतरा

ख़बर शेयर करें
  • बड़ी दुर्घटना होने का बन रहा सबब

भवाली। नगर की सड़कों में पैदल चलने का मतलब है, जान को खतरे में डालना। यहां तेज रफ्तार बाइक स्कूटी चालक लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। कब कोई बाइक, स्कूटी सवार आकर टक्कर मार दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। नगर की रामगढ़ रोड़ भीमताल रोड़ नैनीताल रोड़ अल्मोड़ा रोड़ में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। और कई लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुँचे है। इसके बाद भी तेज रफ्तार वाहन चालकों पर अंकुश नहीं लग रहा। कई लोग तो शराब पीकर भी वाहन सड़कों में दौड़ा रहे हैं। दुर्घटना के खतरे को देखते हुए लोगों ने सड़कों पर स्पीड़ ब्रेकर लगाने की मांग की है। नगर की सड़कों में इन दिनों पैदल चलना लोगों के लिए चुनौती बन गया है, इसके पीछे की वजह तेज रफ्तार वाहन है। दरअसल कई युवा स्कूटी, मोटरसाइकिल को अंधाधुंध तरीके से सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। आए दिन दुर्घटना में चोटिल हो जाते है। पिछले दिनों रामगढ़ रोड़ में तेज रफ्तार बाइक से युवक चोटिल हुआ था। पिछले दो साल पहले बाइक सवार की मौत भी हुई है। भीमताल रोड़ में पिछले दिनों बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। इसके बाद भी तेज रफ्तार वाहन चालाकों पर रोक नहीं लग पा रही है। स्थानीय व्यापारी रितेश भट्ट, संजय प्रसाद, सुनील कुमार भट्ट, राहुल आर्य, रोहित कुमार
ने कहा कि नगर की किसी सड़क पर स्पीड़ ब्रेकर नहीं है। जिससे बाहर से आ रहे टैक्सी बाइक चालक व युवा बीच बाजार रेसिंग करते है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है। उन्होंने रामगढ़ रोड़, भीमताल रोड़ में ब्रेकर लगाने व चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page