भवाली। रामगढ़ विकास संघर्ष समिति ने पिछले दिनों नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सीएम को कहा था कि 2016 में स्वीकृत रामगढ़ उप-तहसील खोलने, हरिनगर की भूमि पर मालिकाना हक देने, जल जीवन मिशन कार्य की गुणवत्ता की जांच कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, दैवीय आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने आदि की मांग की। साथ ही समिति सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी से समस्याओं का समाधान न होने पर आठ अप्रैल से प्रदर्शन को चेताया था। लेकिन वार्ता के बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया। उनके माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया था। सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल व अन्य विभगीय अधिकारियों के साथ समिति की बैठक हुई। जिसमे संयुक्त मजिस्ट्रेट ने 15 दिन के अंदर उप तहसील रामगढ़ का संचालन कराने का आश्वासन दिया। मंडी समिति ने मिनी जैविक मंडी खोलने झुतिया में कोल्ड स्टोर खोलने, नथुवाखान डाकघर का कार्य जल्द करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान संयोजक व पूर्व जिपं सदस्य गणेश आर्या, पुष्कर नयाल, प्रकाश प्रेम पथिक, नवाब हुसैन, देवेंद्र मेर, पीसी नोगाई, अनिल आर्य, पुष्कर नयाल, राकेश ब्रजवासी, त्रिलोचन, दीपक कुमार, पंकज नेगी, कृष्णपाल, दीपचंद्र, जगदीश चन्द्र आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें