कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, अलवर, राजस्थान ने 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र ई-मेल के जरिए 15 मई से पहले भेज दें। साक्षात्कार का आयोजन 15 मई 2025 को किया जाएगा।
●असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 29
योग्यता : एमबीबीएस हो। संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/ एमएस/डीएनबी हो। नेट/ स्लेट उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 1,14,955 रुपये।
आयु सीमा : 69 वर्ष से कम हो।
●सुपर स्पेशलिस्ट, पद : 06
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/एमएस/डीएनबी हो। न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 2,00,000 रुपये।
आयु सीमा : 67 वर्ष से कम हो।
●सीनियर रेजिडेंट, पद : 03
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/ एमएस/ डीएनबी हो।
वेतनमान : 67,700-2,08,700 रुपये।
आयु सीमा : 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 15 मई 2025 को आधार पर होगी।
आवेदन शुल्क : 225 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार, दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर चयन होगा।
वेबसाइट : www.esic.gov.in
ई-मेल पर भेजें आवेदन :
साक्षात्कार स्थल : डीन ऑफिस, ईएसआईसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल,अलवर, राजस्थान-301030
तिथि : 15 मई 2025, सुबह 09:00 बजे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें