असिस्टेंट प्रो के 38 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, अलवर, राजस्थान ने 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र ई-मेल के जरिए 15 मई से पहले भेज दें। साक्षात्कार का आयोजन 15 मई 2025 को किया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 29

योग्यता : एमबीबीएस हो। संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/ एमएस/डीएनबी हो। नेट/ स्लेट उत्तीर्ण हो।

वेतनमान : 1,14,955 रुपये।

आयु सीमा : 69 वर्ष से कम हो।

सुपर स्पेशलिस्ट, पद : 06

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/एमएस/डीएनबी हो। न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 2,00,000 रुपये।

आयु सीमा : 67 वर्ष से कम हो।

सीनियर रेजिडेंट, पद : 03

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशियेलिटी में एमडी/ एमएस/ डीएनबी हो।

वेतनमान : 67,700-2,08,700 रुपये।

आयु सीमा : 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 15 मई 2025 को आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क : 225 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार, दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर चयन होगा।

वेबसाइट : www.esic.gov.in

ई-मेल पर भेजें आवेदन :

[email protected]

साक्षात्कार स्थल : डीन ऑफिस, ईएसआईसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल,अलवर, राजस्थान-301030

तिथि : 15 मई 2025, सुबह 09:00 बजे

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page