भारतीय वायुसेना के सिविलियन के 153 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

भारतीय वायुसेना ने सिविलियन के 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी नियुक्तियां ग्रुप ‘सी’ के तहत वायुसेना के विभिन्न स्टेशनों/ यूनिटों पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2025 है।

●लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 10

●हिंदी टाइपिस्ट, पद : 01

योग्यता (उपरोक्त दोनों पद) : 12वीं पास हो। टाइपिंग आती हो।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल का जन्मदिन मनाया

●कुक, पद : 12 (अनारक्षित-05)

योग्यता : दसवीं पास हो। कैटरिंग में डिप्लोमा हो। एक वर्ष का अनुभव हो।

●स्टोरकीपर, पद : 16

योग्यता : 12वीं पास हो।

●कारपेंटर, पद : 03

योग्यता : 10वीं के साथ आईटीआई।

●पेंटर, पद : 03 (अनारक्षित-03)

योग्यता : 10वीं के साथ आईटीआई।

●मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, पद : 8

योग्यता : दसवीं पास हो। ड्राइविंग लाइसेंस हो। दो साल का अनुभव हो।

यहां भेजें आवेदन (उपरोक्त पद) : एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयरफोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पानागढ़, पश्चिम बंगाल-713148

●लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 01

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में हरेले मेले का रंगारंग आगाज, छः दिनों तक चलेगा मेला

यहां भेजें आवेदन : एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयरफोर्स स्टेशन तेजपुर, असम-784104

●हिंदी टाइपिस्ट, पद : 01

यहां भेजें आवेदन : एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयरफोर्स स्टेशन अंबाला कैंट, हरियाणा-133001

●लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 03

योग्यता (उपरोक्त पद): 12वीं पास हो। टाइपिंग में आती हो।

वेतनमान (उपरोक्त पद): 19,900 से 63,200 रुपये।

यहां भेजें आवेदन : एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस, सुब्रोतो पार्क, नई दिल्ली-110010

●मल्टी टास्किंग स्टाफ, पद : 53

●मेस स्टाफ, पद : 07

●लॉन्ड्रीमैन, पद : 03

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ नगर पंचायत को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार

●हाउसकीपिंग स्टाफ, पद : 31

●वुल्केनाइजर, पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद) : 10वीं पास।

वेतन : 18,000 से 56,900 रुपये।

यहां भेजें आवेदन : एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयरफोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पानागढ़, पश्चिम बंगाल-713148

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल/ फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया : 17-23 मई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page