भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने शनिवार को ‘वार्षिक खेल दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया। हेड क्वाटर सेंट्रल एयर कमांड एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर. जी. के. कपूर, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेवा मेडल मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षा के साथ खेलकूद में छात्रों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रांगण में कैडेट्स ने विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मार्च पास्ट, बैंड डिस्प्ले, मास पी. टी., डंबल पी. टी. ट्रैक इवेंट्स, जिमनास्टिक्स आदि खेल प्रस्तुत किये। सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में गर्ल कैडेट्स की उत्साहित टुकड़ी भी देखी गई। उनके द्वारा उत्कृष्ट ऐरोबिक्स का प्रदर्शन किया गया। कैडेट प्रियांशु पाण्डे के नेतृत्व में बैंड डिस्प्ले का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। विभिन्न खेलकूद संबंधी प्रतियोगिताओं का फाइनल कराया गया। 100 मीटर फाइनल में सीनियर वर्ग में कैडेट संजय थ्वाल प्रथम, कैडेट आश्रय टम्टा द्वितीय एवं कैडेट विमल राय तृतीय स्थान पर रहें। 200 मीटर जूनियर में प्रथम स्थान कैडेट प्रशांत कुमार को, द्वितीय स्थान आयुष खोलिया व कैडेट अंकुश कुमार को तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर सब जूनियर में प्रथम स्थान शिवांक सैनी द्वितीय स्थान गौरव कुमार एवं तृतीय वैभव पाण्डे ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की लंबी कूद में छात्र नमन चाहर, प्रशांत कुमार, दिव्यम् बिष्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग बालक में सर्वश्रेष्ठ एथेलिट का ख़िताब सन्नी कुमार, जूनियर वर्ग में प्रशांत कुमार एवं सब जूनियर में दिव्यांशु कुमार ने अपने नाम किया। सीनियर वर्ग बालिका में सर्वश्रेष्ठ एथेलिट का ख़िताब रिया नेगी एवं जूनियर वर्ग में सृष्टि बमेटा को प्राप्त हुआ। अंतरसदनीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की एथेलिटिक्स ट्राफी कुश सदन, सीनियर एथेलिटिक्स ट्राफी सिंह सदन, सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट एवं पी. टी. की ट्राफी कुमाऊँ सदन को मिली। संपूर्ण रूप से प्रतियोगिता में सिंह सदन विजयी रहा।
कैडेट्स के ऊर्जावान प्रदर्शन ने सभी अतिथियों के साथ कैडेट्स के माता – पिता को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में भाग लेनेवाले सभी कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल हमें फिट रहने, सक्रिय रहने एवं अनुशासन एवं आत्मविश्वास जगाने में मदद करता है।
उन्होंने एक व्यापक व्यक्तित्व विकसित करने के लिए आवश्यक गुणों को आत्मसात् करने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कैडेट्स को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए ईमानदारी एवं अनुशासित होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के कप्तान कैडेट शाश्वत राय द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक आर. के. पाण्डे, के. एन. जोशी, उद्घोषक रतना नेल्सन, ओ. बी. ए. एवं समस्त सैनिक स्कूल परिवार उपस्थित रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

