भवाली अल्मोड़ा हाइवे से सटे जंगल मे अराजकतत्वों ने लगाई आग

ख़बर शेयर करें

-कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग कर्मियों ने बुझाई आग

भवाली। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निगलाट से सटे जंगल में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। आग की लपटें बढ़ने से सड़क से गुजर रहे वाहनों में पत्थर गिरने का खतरा बना रहा। दो पहिया वाहन आग के कारण डरकर सड़क पार करते रहे। राहगीरों ने 112 में फोन कर फायर ब्रिगेड व वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। तत्काल वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने मौके पर टीम भेजी, घंटों मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम को भेजकर आग पर काबू पाया गया। कहा अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए टीमो को बताया गया है। अगर कोई पकड़ में आया तो कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट, वनरक्षक भुवन चंद आर्य, शांति जोशी, गोपाल पंत, सुंदर फायर वाचर आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page