धारी में गाँव छोड़ जंगल में तारबाड़ लगाने का आरोप, कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें
  • ग्रमीणों ने व्यक्तिगत फायदा पहुँचाने पर कृषि विभाग से जांच की मांग की

भवाली। सरकार गाँवो से पलायन रोकने के लाख दावे कर रही है। लेकिन उसके उलट गाँवो में लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ तक नही मिल पा रहा है। धारी ब्लॉक के गुनिगाँव में कृषि विभाग द्वारा खेती को बचाने के लिए तारबाड़ लगाई जा रही है। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि व्यक्तिगत फायदा पहुँचाने के लिए तारबाड़ लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणो ने अधिकारी को पत्र लिख कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण किसान भुवन जोशी ने पत्र लिख कहा कि जंगलों में तारबाड़ करके सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। व्यक्तिगत फायदा पहुँचाने व जंगल मे तारबाड़ लगा दी गई है। खेती कि जमीन छोड़कर जंगल व रास्तों में लगाई जा रही है। कहा इसके आस पास 80 नाली जमीन पाँच किसानों की है। जिस पर ध्यान नही दिया जा रहा है।कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार तारबाड़ को नियमानुसार लगाया जाए तो आस पास के किसानों को भी जंगली जानवरों से खेती बचाने में मदद मिल सकती है। अन्य गाँवो में खेतों के किनारे लगी है हमारे गाँव मे जंगल किनारे रास्तों में लगाएं जा रहे है। उन्होंने विभाग से कार्रवाई की मांग की है। प्रधान योगेश चन्द्र ने बताया कि तारबाड़ कहा लग रही है देखा जाएगा। जिसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे जितेंद्र मोदी ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

कोट..

विभाग प्रधान को घेरबाड के लिए देता है। जिसके बाद वह आवश्यकता के अनुसार लगाते है। अभी यह मामला संज्ञान में नही है। दिखवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

ऋतु टम्टा, कृषि अधिकारी

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page