हरतौला में जमीनी विवाद के बाद भूपेंद्र बोरा ने एसएसपी को पत्र लिख तारा दत्त तिवारी पर पुरानी रंजिश को लेकर झूठा मुकदमा लगाकर फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही फोन पर आईएएस अधिकारी के नाम से धमकी मिलने का आरोप भी लगाया है।
एसएसपी नैनीताल को पत्र लिख भूपेंद्र बोरा पुत्र स्व हरीश सिंह बोरा ने बताया कि 6 नवम्बर को उसका भाई सचिन बोहरा, अपने साथी राजेन्द्र बिष्ट उर्फ रवि, नवीन जोशी के साथ पटवारी-अमीन द्वारा बताई गई भूमि पर एंगिल लगाने गए तो तारा दत्त तिवारी उसकी पत्नी व पुत्री ने उनपर डंडों व दराती से हमला किया। हमले में सचिन बोरा के प्राइवेट पार्ट में भी गम्भीर चोट आई है। जिसका उपचार उन्होंने हल्द्वानी सोबन सिंह जीना अस्पताल में कराया। और घटना स्थल से उन्होंने 112, पटवारी व कानून ग को फोन कर सूचना दी। लेकिन पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों पर सामान्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वही उन्होंने बताया कि उन्हें एक अनजान नम्बर से फोन आया। जो खुद को आईएस अधिकारी बता रहा है। और देख लेने की धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया उक्त व्यक्ति चरस का कारोबार करते है। जिसकी शिकायत उसके भाई ने की। तब से वह उनसे रंजिश रखते है। उन्होंने खुद की सुरक्षा की मांग के साथ खुद पर लगाए मुकदमे को बेबुनियाद बताया है। और मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

