भवाली। नगर के अखिलेश अक्की ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने हल्द्वानी में चल ही स्नोकर प्रतियोगिता जीत कर नाम रोशन किया है। सेमी फाइनल विक्की शर्मा को 3-0 से हराया…फाइनल में पवन को 4-1 से हराया…क्यू स्पोर्ट्स एकेडमी, रामपुर रोड, हलद्वानी…जिसका आयोजना जतिन रावत(वासु दा) और निहार अग्रवाल द्वारा कराया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें