गरमपानी- खैरना स्थित सोमवारी महाराज मंदिर के गुफा महादेव मंदिर में भागवत कथा के 10वे दिन गंगा आरती का सुन्दर आयोजन किया गया, इस दौरान सुर सम्राट प्रभाकर जोशी द्वारा भजनों के साथ भक्तिमय माहौल बनाया गया,
खैरना गरमपानी के प्राचीन गुफा महादेव मन्दिर में 1 अगस्त से अखण्ड रामायण का पाठ चल रहा है, जिसमे व्यास सतीश लोहानी द्वारा लोगो को शिव की लीलाओं से अवगत करा रहे है,। जिसमे आज मन्दिर परिसर के समीप कोसी तथा शिप्रा नदी के संगम स्थल पर गंगा आरती का आयोजन किया गया, उंसके बाद शिव पार्वती के विवाह के साथ राधा कृष्ण के नृत्य से भक्तिमय माहौल बना गया,
वही सुर सम्राट प्रभाकर जोशी द्वारा सभी भक्तजनों के बीच अपने मनमोहक आवाज के द्वारा लोगो की जम कर वाहवाही लूटी,
वही प्रभाकर जोशी के भजनों बीके बीच महिलाओ ने जम कर ठुमके लागये गए।
वही जस गंगा आरती के आसपास के लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं के लोग तथा महिलाए सामिल हुवे, जिसमे गरमपानी, खैरना, बारगल, डोबा, मझेड़ा, व्यासी, नौणा, धनियाकोट, भुजान, पातली, लोहली, धारी, बर्धौ, डोलकोट के लोग शामिल हुवे,
वही इस अखण्ड रामायण का समापन 11 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा, जिसमे मन्दिर समिति के लोगो द्वारा अधिक से अधिक लोगो को भगवान के प्रसाद पाने का आह्वान किया गया है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

