गरमपानी- नौणा कफुल्टा मोटर मार्ग में गजार से लेकर व्यासी तक पिछले दिनों में सड़क में डामरीकरण का काम चल रहा था। पिछले दिनों से चल रही बारिश के बाद मंगलवार को हुई तेज बारिश में सड़क में हुआ डामरीकरण पानी के तेज बहाव में व्यासी,दडमाड़ी में पूरी तरह उखड़ जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर ग्रामीण नारायण सिंह बिष्ट,भुवन चंद्र, विपिन राम,मनोज ढौड़ियाल ने बताया सड़क में कोजवे बनने से सारा पानी सड़क में आनें से सड़क को जगह जगह नुक्सान पहुंचने सें लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना हैं। कुछ पहले ही सड़क में लंबे समय बाद डामरीकरण हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें