आधा किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें


पुलभट्टा पुलिस ने सिरौली रेलवे क्रासिंग के निकट एक व्यक्ति को 556 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बीते रविवार को पुलभट्टा पुलिस सिरौली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस रेलवे क्रासिंग के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 556 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम छोटे पुत्र मुंशी निवासी वार्ड 7 सुनहरी किच्छा बताया। आरोपी ने बताया कि वह शांतिपुरी के बल्लू से चरस लाकर सिरौली क्षेत्र में नशे के आदी युवकों को फुटकर में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में पुलिस ने सिरौली में मौलाना आजाद स्कूल के निकट सट्टा लगा रहे आरोपी तहजीव पुत्र अफसर निवासी वार्ड 20 सिरौली व उस्मान पुत्र इशाक निवसी वार्ड 19 सिरौली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2400 रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page