भवाली में भाजपा कांग्रेस के पेच में पार्किंग नही बनाने का लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें

-पार्किंग बनाने के लिए बजट हो गया था स्वीकृत

-बोर्ड बैठक में पास नही हुई रामगढ रोड़ की पार्किंग

भवाली। नगर के रामगढ़ रोड़ में पार्किंग बनाने को लेकर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष ने भाजपा कांग्रेस के पेच में पार्किंग नही बनाने का आरोप लगाया है। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि होटल एसोसिएशन ने नगर के रामगढ रोड मे पार्किंग की समस्या बनाने की मांग की थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष द्वारा रामगढ रोड़ में पार्किंग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद शासन द्वारा 60 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। का शुरू करने के लिए पहले 36 लाख नगर पॉलिका के पास आ गए थे। कहा कि निकाय चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ। नई बोर्ड ने रामगढ़ रोड़ से पार्किंग नही बनाने की बात कही। आगे कहा कि सरकारी जमीन मुख्य मार्ग से लगी है। जिससे रामगढ रोड़ की तरफ आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भाजपा के पालिकाध्यक्ष थे अब कांग्रेस के होने से प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। कहा मैंने सूचना के अधिकार में पूछा तो उन्होंने जवाब में सरकारी अस्पताल पास में होने का हवाला दे दिया। मुझे किस आधार में आपत्ति लगी है सही से नही बताया गया। कहा अस्पताल जमीन से काफी दूर है। अस्पताल आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। कहा कि विधायक जिलाधिकारी को भी पत्र दिया गया था। उन्होंने 15 दिन में होटल एसोसिएशन के साथ वार्ता कर निस्तारण करने को कहा था। लेकिन कोई वार्ता नही की। कहा कि जहां पर पार्किंग प्रस्तावित थी वही पर बननी चाहिए। पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कांग्रेस भाजपा कोई बात नही है। कहा रामगढ रोड़ में पांच गाड़ियों की पार्किंग की जगह थी। अब नैनीताल रोड़ में 70 वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। वहां पर अस्पताल की जमीन व एक अस्पताल का भवन भी है। एयर फोर्स ने गजट दिया है नियमानुसार 100 मीटर में निर्माण कार्य नही कर सकते। पॉलिका बोर्ड ने प्रस्ताव को नही माना और नैनीताल सड़क में पॉलिका की जमीन पर 70 वाहनो की पार्किंग व दुकानें बनाने का निर्णय लिया है। पत्र शासन को भेजा गया था। शासन ने जल्द डीपीआर बनाकर भेजने को कहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page