नकल के बावजूद परीक्षा में फेल आरोपी

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार। 
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद नकल के बावजूद परीक्षा में फेल हैं। तक की जांच में खालिद के अंक बेहद कम हैं। पूछताछ में खालिद ने यह जानकारी दी थी।

एसआईटी ने आयोग को उसके 12 सवालों के उत्तर देखने के लिए पत्र भेजा गया है। इसमें उन 12 सवालों के उत्तर देखे जाएं, जो पेपर खालिद ने वायरल किया था। बलूनी ने दावा किया है कि खालिद ने यह सवाल भी नहीं किए हैं। इधर, एसआईटी ने कहा कि अब खालिद के प्रमाण पत्रों की भी जांच करेगी। खालिद ने पूछताछ में बताया कि उसने अब तक करीब 22 परीक्षाएं दी हैं, जिनमें वह पास नहीं हो पाया। पुलिस यह भी देख रही है कि खालिद जेई (जूनियर इंजीनियर) कैसे बना, जबकि इसके लिए उसने डिप्लोमा किया हुआ है। जया बलूनी ने कहा कि दस्तावेजों की पड़ताल से पूरे मामले की गहनता सामने आएगी और परीक्षा प्रक्रिया में हुए अनियमितताओं की पूरी तस्वीर स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि खालिद इस परीक्षा में भी फेल है, खालिद के कितने नंबर हैं, यह बाद में पता चल पाएंगे। खालिद की काफी देखने के लिए यूकेएसएसएससी आयोग को पत्र भेजा जा रहा है।

बहन को पता था, लेकिन गई नहीं पेपर देने

जया बलूनी ने बताया कि खालिद की बहन हिना का भी उस दिन पेपर था, लेकिन हिना पेपर देने नहीं गई। जब उससे पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिस कारण वह पेपर देने नहीं गई थी। पुरानी

एसआईटी ने खालिद से जानकारी ली है, खालिद की ओर से दी गई अन्य परीक्षा के पेपर भी देखे जाएंगे, कि खादिल ने पहले कितने नंबर आए थे।

एक महीने तक चलेगी एसआईटी जांच

जया बलूनी ने कहा कि इस मामले की जांच एक महीने तक चलेगी, तब तक कोई फैसला नहीं होगा। रिपोर्ट के बाद जांच शासन को जाएगी उसके बाद भी जांच को सार्वजनिक किया जाएगा। जनसंवाद के दौरान अभ्यर्थियों ने जांच को सार्वजनिक करने की मांग भी की थी।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page