हादसा::जीप खाई में गिरने से 10 की मौत, सात जन्मों बंधन दो महीने में टूटा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर के शामा और भनार गांव से मुनस्यारी स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप के गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पंतनगर के पिता-पुत्र व बहू समेत कुल नौ पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसा सुबह करीब दस बजे संकरी सड़क पर जीप निकालते वक्त हुआ। सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

बागेश्वर जिले के भनार और शामा गांव से गुरुवार तड़के बड़ी संख्या में लोग सामूहिक पूजा के लिए तीन अलग-अलग वाहनों से पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाले मुनस्यारी के होकरा मंदिर जा रहे थे। इसमें शामिल जीप संख्या यूके-02,टीए/0845 सुबह करीब दस बजे होकरा मंदिर से करीब डेढ़ किमी पहले गल्ला गोदाम नाम की जगह के पास अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। होकरा गांव के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह मेहता की सूचना पर एसडीएम अनिल शुक्ला एसडीआरएफ,आईटीबीपी मिर्थी और पुलिस के जवान रेस्क्यू के लिए पहुंचे।

चार घंटे बाद खाई से निकाले जा सके सभी शव रेस्क्यू टीम को शव खाई से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। खड़ी चढ़ाई होने के कारण टीम के लिए शवों को गहरी खाई से मुख्य सड़क तक लाना चुनौती बन गया। रेस्क्यू टीम ने रस्सी बांधकर किसी तरह चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी दस शव सड़क तक पहुंचाए।

दो महीनों में ही टूट गया सात जन्मों का बंधन

हादसे में जान गंवाने वालों में उमेश सिंह कोरंगा (29) और निशा (23) की शादी बीती 18 अप्रैल को ही हुई थी। उमेश का परिवार इन दिनों पंतनगर में रहता है। कुछ दिन पहले ही उनका परिवार शादी की दावत देने गांव आया था। गुरुवार को उमेश अपनी पत्नी, पिता कुंदन सिंह कोरंगा (64) और मां के साथ पूजा करने होकरा देवी मंदिर जा रहे थे, जहां पिता-पुत्र और बहू की मौत हो गए

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page