गंगा की तेज बहाव में बह गया युवक, जल पुलिस रेस्क्यू में जुटी

ख़बर शेयर करें

गंगा में फिर डूबकर बहने का फिर मामला सामने आया है। अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक शनिवार को गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटी है । पुलिस के मुताबिक , जिला रेवाड़ी हरियाणा से एक परिवार के कुछ सदस्य ऋषिकेश घूमने आए थे । आज सायं करीब साढ़े चार बजे सभी लोग लक्ष्मणझूला के नाव घाट पर नहाने गए थे । गंगा में नहाते समय अचानक सोनू उर्फ गौरव 26 पुत्र मनोज कुमार निवासी सनसिटी थाना कोतवाली सिटी जिला रेवाड़ी हरियाणा घाट से आगे निकल गया , जहां तेज बहाव की चपेट में आकर वह देखते ही देखते गंगा की लहरों में समा गया ।युवक के भाई मोनू ने समीप ही तैनात जल पुलिस के जवानों को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों व गोताखोरों ने युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया । मगर , उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है । फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page