केदारनाथ गर्भगृह में नोट उछालने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उछालने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में महिला तीर्थयात्री स्वयंभू लिंग के ऊपर नोट उछालती दिख रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की तहरीर पर सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे जितेंद्र मोदी ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी हरकत में आया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजेय ने डीएम और एसपी को मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो 14-15 दिन पुराना बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि बीकेटीसी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page