भवाली में देर रात अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को हाथ में उठाई मशाल

ख़बर शेयर करें

भवाली। प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों के विरोध में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार देर शाम लोगों ने हाथ में मशाल लेकर जुलूस निकाला। अंकिता हम सर्मिन्दा है तेरे कातिल जिंदा है, आज दो अभी दो फांसी दो फांसी दो कहकर आक्रोश जताया। पॉलिका मैदान बाजार से लेकर चौराहे तक जुलूस निकाला गया। लोगो ने एकमत होकर कहा कि अंकिता भंडारी के परिवार को समय रहते न्याय मिले। अपराधियों के हौसले हर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इस दौरान संतोष तिवारी, तरुण जोशी, पुष्पेश पांडे, हरीश सिंह बिष्ट, सुजान सिंह रजवार, तरुण शाह, नरेश पांडे, पंकज आर्य, ममता बिष्ट, हरेंद्र आर्य, अफसर अली, पंकज, धनी दुमका, राहुल, नीमा, तनुजा, आसमा परवीन, प्रीति बिष्ट, माला कनवाल, सुमन आदि रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page