बरसाती नाले में बह गई स्कूल बस, शीशे तोड़कर बाहर निकले

ख़बर शेयर करें

बारिश ने पूरे उत्तराखण्ड में कहर बरपाया है। इन दिनों बरसात के चलते कई जगह दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, कुछ दिनों पहले रामनगर बरसाती नाले में वाहन के बहने से जहां 9 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। वही एक बार फिर चंपावत जिले के टनकपुर की किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस बह गई। गनीमत यह रही उस वक्त बस में केवल चालक व हेल्पर ही मौजूद थे। स्कूल बस मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरी रोड में स्कूली बच्चों को लेने जा रहे थे। जिस दौरान बरसाती किरोड़ा नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हो गया। बरसाती नाले में बस के पलटने से बस में मौजूद चालक व हेल्पर बस का फ्रंट शीशा टूटने की वजह से जहां बाहर निकले। वही स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन बस में अगर स्कूली बच्चे होते तो बड़ा हादसा सामने आ सकता था।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page