भवाली शिप्रा नदी में गिरा स्कूटी सवार, विभाग की लापरवाही

ख़बर शेयर करें

भवाली। भवाली अल्मोड़ा हाइवे में दूध डायरी पुल के पास हादसे बड़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी से सोनी रानीखेत जा शिक्षक स्कूटी के साथ शिप्रा नदी में जा गिरा जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार को अल्मोड़ा हाइवे दूध डायरी के समीप हल्द्वानी से रानीखेत जा रहे भूपेंद्र बिष्ट निवासी सोनी रानीखेत अचानक गिर गए। लोगो ने किसी तरह उन्हें अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने उनका उपचार किया। वही स्वछत्ता निगरानी समिति के बी एस तिलारा ने कहा कि पूर्व में तीन गायो की भी गिरकर मौत हो गई थी। एक व्यक्ति भी गिरा जिसके दोनों पैर टूट गए थे। उन्होंने कहा कि कई बार जिलाधिकारी व उच्य अधिकारियों को पुल के पास सुरक्षा दीवार बनाने को पत्र भी भेजा है। लेकिन अब तक कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग अधिकारी बड़े हादसे के बाद ही जागेंगे। कहा हर दिन निगलाट भवाली गाँव आदि ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चे विद्यालय जाते हैं। कभी भी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page