भवाली। नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत को नगर के विकास कार्यो को लेकर ज्ञापन सौपा। उन्होंने आयुक्त से नगर में सीवर लाइन को लेकर वार्ता की। साथ ही बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में उजाला एकेडमी, एयरफोर्स स्टेशन एम ई एस स्टेशन, चाय बागान व एतिहासिक टी बी सैनिटोरियम सहित कई कार्यालय है। प्रसिद्ध गोल्ज्यू देवता मन्दिर घोड़ाखाल, कैची धाम, श्यामखेत चाय बागान क्षेत्र जहां वर्ष भर पर्यटकों की आवाजाही रहती है। यहां मुख्य मार्ग के सुधारीकरण व शुलभ शोंचालयों की अति आवश्यककता है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि एतिहासिक टी बी सैनीटोरियम जहां वर्ष भर देश के सभी प्रदेशों से टी बी रोगी स्वास्थ्य लाभ के लिये पहुंचते आते हैं। वर्तमान में सैनिटोरियम में 4 करोड़ की लागत से कोविड अस्पताल भी बनाया गया है। वर्तमान मे मोटर मार्ग से सैनिटोरियम परिसर को जोड़ने वाला मार्ग खस्ता हाल है। मुख्य गेट से लगा हुआ पुलिस वार्ड भवन खाली पड़ा हुआ है। मोटर मार्ग सहित भवन का भी जीर्णोधार किए जाने से सबको इसका लाभ मिलेगा। साथ ही सैनिटोरियम मस्जिद तिराहे से सैनिटोरियम गेट के पास तक लगभग 20-25 नाली सरकारी भूमि खाली पड़ी है। जिस पर पर्यटकों की बसों की पार्किंग बनाई जा सकती है। जिससे नैनीताल में पर्यटकों के वाहनों का दबाव कम हो सकता है। पर्यटकों की सुविधा के लिये आधुनिक पार्क , ओपन जिम व शुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। नगर से लगे हुए नैनीताल रोड अल्मोड़ा रोड , भीमताल रोड व रामगढ़ रोड में छोटी पार्किंगों का निर्माण करने से नगर की जाम की समस्या का हल हो होगी। नगर पालिका के पास भीमताल रोड में रोडवेज कार्यशाला के समीप 50 नाली से अधिक भूमि जो खतौनी में पालिका के नाम दर्ज है जिसमें पूर्व में जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से हुनर शाला, रेन बसेरे का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त भी कोई आकर्षक पार्क या अन्य कोई विकास योजना उक्त भूमि पर बनाई जा सकती है। जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा व पॉलिका की आय भी बढ़ेगी। रामगढ़ रोड श्यामखेत के पास से अल्मोड़ा रोड की ओर लगभग 2 किमी के दायरे में उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी बहती है। नदी पर जल संचय व स्वच्छता को देखते हुवे चैक डैम, छोटे तालाब बनाये जा सकते हैं। क्षेत्र में विलुप्त होते जा रहे प्राकृतिक जल श्रोत भी पुर्नजीवित हो सकेंगे। वही शिप्रा पर छोटे तालाब बनने से पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नैनीताल भीमताल महायोजना तैयार किये जाने के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र के जनमानस व आने वाले पर्यटकों को समुचित सुविधायें प्राप्त होंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें