बेरोजगारों से धोखा.विधानसभा में 32 पदों के लिए कराई गई भर्ती के लिए चयनित परीक्षा एजेंसी के चयन में भारी गड़बड़ी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा में 32 पदों के लिए कराई गई भर्ती के लिए चयनित परीक्षा एजेंसी के चयन में भारी गड़बड़ी सामने आई है। विधानसभा सचिवालय ने उस दागी एजेंसी को पेपर कराने का ठेका दे दिया जिसका टेंडर में चयन हुआ ही नहीं था। विधानसभा में भर्तियों की जांच के लिए बनी विशेषज्ञ समिति ने इस संदर्भ में विस अध्यक्ष को अलग से रिपोर्ट सौंपी है।

रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 32 पदों को भरने के लिए जिस आरएमएस टैक्नो सोल्यूशन कंपनी का कोटेशन के जरिए चयन किया गया। वह कोटेशन की प्रक्रिया में नम्बर दो पर थी। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी टेंडर या कोटेशन में कार्य आवंटन उस कंपनी या फर्म को किया जाता है जो सबसे कम रेट कोट करती है। ऐसे में जांच समिति ने कंपनी के चयन पर सवाल उठाए हैं। विदित है कि समिति ने कंपनी को कार्य आवंटन के कुछ ही दिन में हुए 59 लाख के भुगतान को भी संदिग्ध पाया था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page