गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले एक धर्मगुरु गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक धर्मगुरु को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि वह नाबालिगों को विशेष धार्मिक ग्रंथ पढ़ने के लिए उकसाता था। वह एनसीआर के चार लड़कों का धर्म परिवर्तन करा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

गिरोह यूरोप में भी धर्म परिवर्तन करवाने में संलिप्त रहा है। देशभर के हजारों नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का अंदेशा है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह फर्जी आईडी के जरिए गेम में हारने के बाद नाबालिगों को धार्मिक ग्रंथ का कुछ हिस्सा पढ़ने को भेजता था, जिसके पढ़ने के बाद वे गेम जीत जाते थे। हर बार यही प्रक्रिया अपनाई जाती थी। उसके बाद उन्हें अपने समुदाय की खूबियां बताकर उससे जुड़े वीडियो दिखाए जाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

राजनगर निवासी उद्योगपति ने 30 मई को कविनगर थाने में अपने इकलौते नाबालिग बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि संजयनगर स्थित धर्म स्थान के धर्मगुरु अब्दुल रहमान और मुंबई निवासी बद्दो इस गिरोह के सदस्य हैं। उसने गाजियाबाद के दो, फरीदाबाद और चंडीगढ़ के एक-एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराने की पुष्टि की। बद्दो की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस मुंबई में दबिश दे रही है। मामले में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page