बड़ा हादसा:: अभी अभी, बीच बाजार अनियंत्रित होकर 20 यात्रियों से भरी बस दुकानों में घुसी, देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गरमपानी खैरना बाजार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर 3 दुकानों को क्षतिग्रस्त कर अंडे जा घुसी। थाना क्षेत्र में करीब 11 बजे हल्द्वानी से रानीखेत जा रही बस अनियंत्रित होकर तीन दुकानों को रोदति हुई अंदर घुस गई। आनन फानन में दुकानदारो स्थानीय लोगो व बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तहसीलदार मनीषा बिष्ट मौके पर पहुँचे। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से रानीखेत जा रही केमू बस संख्या uk04pa0737 अनियंत्रित होकर बाजार के बीच दुकानों में घुस गई। जिससे दुकानदार व चालक घायल हो गए। लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाकर घटना के कारणों का पता लगाने में लग गई। वही मौका देख बस चालक मौके से फरार घो गया। आक्रोशित ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी जगह बार के अंदर ट्रक घुस गया था। आज फिर बाजार के बीच दुकानों में बस घुस गई। उन्होंने कहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया है। कहा एनएच की लापरवाही से हमेशा हादसे हो रहे हैं। बाजार के बीच कहि स्पीड ब्रेकर, चिन्ह नही बने हैं। सीधी सड़क होने से वाहन बाजार से तेजी से गुजरते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एसआई दिलीप कुमार ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुँचाने के बाद जांच की जाएगी। वही तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने मौका मुआयना कर पुलिस को जांच के लिए कहा है। आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page