अनियंत्रित होकर सड़क में पलटा डंपर, गर्दन, टांगे कटी

ख़बर शेयर करें

फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुल भट्टा से आगे एनएच-74 पर बरा में टायर फटने से बेकाबू डंपर डिवाइडर से टकराकर एक कार और एक बाइक के ऊपर पलट गया। डंपर की चपेट में आए बाइक चालक की मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की डंपर के नीचे आकर दोनों टांगें कट गई। इस घटना में कार में बैठने जा रहे बैंक कर्मी मामूली रूप से घायल हुए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बुधवार दोपहर लगभग दो बजे एक आरबीएम से भरा डंपर सितारगंज की ओर जा रहा था। थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम बरा में डंपर का टायर फट गया। जिससे यह नैनीताल बैंक के सामने डिवाइडर से टकराकर बैंक के सामने खड़ी कार व सितारगंज ओर जा रहे बाइक सवार दो लोगों पर पलट गया। इस घटना में एक बाइक चालक विष्णु मजूमदार निवासी बहेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे बाबा वैभव भारती निवासी अमरिया पीलीभीत की दोनों टांगें डंपर के नीचे दब गई और डंपर चालक फारुख निवासी केलाखेड़ा घायल हो गया। जबकि डंपर की चपेट में आई कार में बैठने जा रहे नैनीताल बैंक टनकपुर के शाखा प्रबंधक अरुण चौहान और कार चालक फहीम अहमद निवासी टनकपुर ने भाग कर जा बचाई। पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से डंपर को सीधा कराया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page