फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तेलंगाना के सिकंदराबाद के एक होटल में भीषण आग लगी है । इसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हुए हैं । हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी थी , जो पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई । हैदराबाद कमिश्नर ने बताया कि यहां कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी । स्थानीय लोग उनके बचाव के लिए आगे आए । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । उन्होंने कहा कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं । आग को बुझाने का काम जारी है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें