तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता बने थलापति विजय की रैली में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थीरू सुब्रमण्यम ने बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसे की वजह अनुमान से दो गुना भीड़ का एकत्रित होना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली ‘वेलिचम वेलीयरु’ करूर-एरोड हाईवे पर वेलुसम्यपुरम में आयोजित की गई थी। इस दौरान हजारों लोग विजय को देखने के लिए जुटे थे। शाम को 7:45 बजे भीड़ अचानक से मंच की ओर दौड़ी। कुछ लोगों के गिर जाने से स्थिति अनियंत्रित हो गई। एक-दूसरे के ऊपर गिरने से कई लोग बेहोश हो गए और कई लोग कुचले गए। घायलों को तत्काल करूर जिला अस्पताल, एरोड और त्रिची मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक घायल हैं।
अधिक भीड़ के कारण हादसा : पुलिस के अनुसार, रैली में भीड़ अनुमान से दोगुनी थी। अनुमति सिर्फ 30 हजार लोगों के लिए थी, लेकिन 60 हजार लोग रैली में जुटे थे। इस कारण हादसा हुआ।
10 लाख का मुआवजा: सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री जनकल्याण निधि से 10 -10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया है, जो सरकार को रिपोर्ट देगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती सभी घायलों को बढ़िया से बढ़िया इलाज दिया जाए

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें