भवाली रोडवेज कर्मियों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी
भवाली। भवाली डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने 31 जनवरी से बसों का संचालन बंद रखने का ऐलान किया है। शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों ने आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निगम प्रबधंक रॉयल्टी के आधार पर राष्ट्रीयकृत मार्गों को निजी हाथों में बेचने का प्रयास कर रहा है। साथ ही परिवहन निगम अनुबंधित बसों को मानकों से अधिक बस बेड़े में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा अनुबंधित बसों में चालक परिचालक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए जाने वाले पर्वतीय मार्गों पर अनुबंधित बसों के संचालन की अनुमति देने के साथ परिवहन निगम में स्वीकृत पदों के सापेक्ष उपनल, पीआरडी के माध्यम से पूर्ति करने के साथ कार्यालय के कमरों को खाली कराकर कर्मचारियों को नियमित न करने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष क्षेत्रीय कर्मचारी यूनियन एवं कुमाऊं संयोजक एलडी पालीवाल ने बताया कि आंदोलन की तैयारियों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारी 24 जनवरी को हल्द्वानी बस स्टेशन में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 31 से बसों का संचालन बंद रखेंगे। इस दौरान दिनेश दुम्का, रूप किशोर सागर, हंसा जोशी, सतनाम सिंह, टीका सिंह, दीपक कुमार, लखन लाल, उमेश कांडपाल, सुरेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

