अलग-अलग हादसों में पिथौरागढ़ में इंजीनियरिंग के छात्र समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में शनिवार रात थल-डीडीहाट मार्ग में पंत्याली के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से इंजीनियरिंग के छात्र समेत दो युवकों की जान चली गई। जबकि, दूसरी घटना में धारचूला रांथी में एक युवक की पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, थल से लगभग तीन किमी दूर सफेद घाटी में पंत्याली के पास एक सेंट्रो कार शनिवार देर शाम अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रविवार सुबह गांव के पास बकरी चरा रहे एक व्यक्ति की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने खाई से दो युवकों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों की शिनाख्त सुनील सिंह बोरा (24) पुत्र खड़क सिंह बोरा व सुरेंद्र सिंह रावत (30)पुत्र आनंद सिंह रावत गांव दाफिला के रुप में हुई। सुनील बांसबगड़ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह अंतिम सेमेस्टर का छात्र था। जबकि सुरेंद्र स्थानीय पेट्रोल पंप में काम करता था। सुरेंद्र का एक साल पहले ही विवाह हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा गया।
वहीं, धारचूला ब्लॉक के रांथी निवासी केशर सिंह ने बताया कि उनका 30 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह ग्रिफ में काम करता था। शनिवार शाम घर लौटते वक्त जुम्मा कूला के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से दीपक की मौत हो गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें