गरमपानी में ग्रामीण सड़क को लेकर आग बबूला, तीन घण्टे वाहनो को रोका

ख़बर शेयर करें

तहसीलदार के समझाने पर माने ग्रामीण

खनन नीति से ग्राम सभा को अलग से बजट देने की मांग

भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पिछले कई वर्षों से बहदाल पड़ा हुआ है जिसमे मार्ग में खड्डों धुल से ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही इस मार्ग के बदहाल होने से रोजाना कोई ना कोई हादसा होता रहता है वही धुल होने से पूरे ग्राम सभा में कई बीमारियां होने का खतरा बना रहता है जिसको लेकर आज मल्ला बर्धौ के ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में ग्रामसभा तल्ला बर्धौ, मल्ला बर्धौ, नैनीचेक , रतौड़ा के लोगों द्वारा सड़क पर खड़े होकर वाहनों को रोककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ,

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव बड़ा अपडेट, इतना प्रतिशत हुआ अब तक मतदान

जिस पर ग्राम सभा के लोगों द्वारा साफ-साफ कहा गया कि बेतालघाट क्षेत्र पर सबसे अधिक मात्रा में पर खनन पट्टे तथा क्रेसर स्थापित किए गए हैं जिसमें रोजाना उपखनिज को ग्राम सभा के नीचे बने शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग के ले जाए जा रहा है जिसके चलते सड़क पूर्ण रूप से बदहाल हो चुकी है वही बड़े वाहनों के चलने से रोजाना इस मार्ग से पूरे ग्राम सभा मैं धूल ही धूल आ रही है जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं जिसके लिए आज सभी ग्रामीण एकत्रित होकर बलवन्त सिंह मोटर मार्ग को 3 घंटे तक रोककर रखा गया, जिससे पूरी सड़क पर लम्बा जाम लग गया जैसे ही इसकी सूचना बेतालघाट तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी को मिली तो वह सूचना पर मौके पर पहुंचे वहीं ग्रामीणों को समझा कर शांत किया गया । वही ग्राम सभा के लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी को तहसीलदार के द्वारा ज्ञापन भेजकर ग्राम सभा को खनन नीति से अतिरिक्त बजट देने की मांग की गई, जिसमें सड़क निर्माण तथा ग्राम सभा के सी सी इत्यादि कार्यो को किया जा सके। इस दौरान त्रिभुवन सिंह, हरेन्द्र सिंह, जवाहर सिंह, पुष्कर मेहरा, दीपक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, बनवारी गिरी महाराज, पंकज सिंह,प्रिंस मेहरा, पुष्कर मेहरा, प्रदीप मेहरा, रणजीत सिंह, गोविन्द सिंह, पूरन बोहरा, रवीन्द्र बोहरा लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में मारुति की डैजलिंग डिजायर कार विधायक सरिता आर्या ने की लाँच
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page