रामगढ़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 22वें ग्रामीण हिमालयन हाट का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 22वें ग्रामीण हिमालयन हाट का शुभारंभ

आरोही संस्था एवं स्थानीय समुदाय के सामूहिक सहयोग से पाँच दिवसीय ग्रामीण हिमालयन हाट का शुभारंभ डॉ. आई.डी. भट्ट, प्रभारी निदेशक, गोविंद बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण एवं विकास संस्थान, कोसी (अल्मोड़ा) द्वारा आरोही बाल संसार, ग्राम प्यूड़ा (रामगढ़) के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम में रामगढ़ के ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम सिंह, जिला पंचायत सदस्य गहना ज्योति आर्या, कुन्दन चिलवाल सहित विभिन्न ग्रामों के प्रधानगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा संस्था की संस्थापक स्व. ऊना जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, सतोली वन पंचायत में पौधरोपण, तथा हाट प्रांगण में दीप प्रज्वलन कर हाट मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य पदार्थो की जांच को अभियान जारी

इस अवसर पर आरोही बाल संसार के बच्चों ने छोलिया नृत्य व कुमाऊँनी लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि डॉ. भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में सहायता मिलती है। उन्होंने आरोही संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन, जैव विविधता संरक्षण, और स्थानीय संसाधनों से आजीविका संवर्धन जैसे प्रयासों से ग्रामीण पलायन को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस " पर विशेष विधिक साक्षरता एवं जगरूकता शिविर का आयोजन

संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि आरोही संस्था वर्तमान में लगभग 550 गाँवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है, जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ. तिवारी ने आगे बताया कि पाँचों दिनों में अलग-अलग सांस्कृतिक समितियाँ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी। महिलाओं के लिए कुमाऊँनी परिधान प्रतियोगिता, बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएँ, और डेली रैफल पुरस्कार आयोजित किए जाएंगे। 13 अक्टूबर 2025 को रामगढ़ ब्लॉक के लगभग 15 विद्यालयों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जबकि अंतिम दिन बंपर ड्रा की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  31 अक्टूबर तक हर हाल में कुमाऊँ मंडल की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, आयुक्त कुमाऊं

कार्यक्रम के समापन पर कुमाऊँ लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति, खुरपाताल (नैनीताल) के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर हाट अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह नयाल, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला जीना, संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page