22 बच्चे अचानक बीमार, 1 को किया दिल्ली रेफर

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक के राजकीय आदर्श उच्च प्रावि वल्मरा में करीब 22 बच्चे अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रस्त हो गए हैं। बच्चों में फैले संक्रमण के चलते स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है जबकि एक बच्चे को दिल्ली रेफर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में व्यापारियों ने नए व्यापार मंडल के गठन का लिया निर्णय

जानकारी के मुताबिक जूहा वल्मरा में चार दिन से बच्चे एक-एक कर बुखार, सर्दी, जुकाम की चपेट में आ रहे थे। बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्कूल में अध्ययनरत कुल 44 में से 22 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। 7वीं कक्षा के सर्वाधिक 14 बच्चे संक्रमित हैं। जनरखांण के एक बच्चे की तबीयत काफी खराब थी। इसलिए पहले परिजन बच्चे को देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए हैं। इधर, प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सूचना से उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। चिकित्सकीय टीम की सलाह पर मंगलवार तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page