जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें

पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में भर्ती 10 लोगों की हालत गंभीर है। मामले में दो पुलिस अधिकारियों को घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि सोमवार रात भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां और थेरेवाल गांवों में ये मौतें हुईं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहरीली शराब बनाने के लिए आरोपियों ने भारी मात्रा में ऑनलाइन मेथेनॉल खरीदा था। मरने वालों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना, स्थानीय वितरकों समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

ये हैं आरोपी : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह और निंदर कौर सहित अन्य शामिल हैं।

सीएम बोले, यह हत्या है: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मजीठा के गांवों में निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘ये मौतें नहीं, बल्कि हत्याएं हैं। पंजाब में विपक्षी दलों ने आप सरकार पर निशाना साधा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page