चौबटिया छावनी परिसर स्थित सैन्य अफसरों के आवासीय परिसर में शनिवार रात अचानक भीषण आग लग गई। अग्निकांड में 20 कमरे जलकर खाक हो गए। सेना, पुलिस और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत कर रविवार को करीब साढ़े सात घंटे बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग से व्यापक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
रानीखेत दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब सवा नौ बजे चौबटिया आर्मी कैंपस स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद रानीखेत दमकल कर्मचारी और कोतवाली दरोगामोहन सिंह सौन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों के अलावा सेना के अधिकारियों और जवानों की भी मदद ली गई। फायरमैन कासिम अली ने बताया कि अग्निकांड में करीब 20 कमरे और अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे भीषण आग पर काबू पाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

