महाकुंभ जाने के लिए मची भगदड़ में 18 की मौत

ख़बर शेयर करें

महाकुम्भ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। इस कारण मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए। प्रत्यक्षदर्शी कई यात्रियों ने बताया कि वे मुश्किल से जान बचाकर स्टेशन से बाहर निकल पाए।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महाकुम्भ के लिए चलाई जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस को 10 बजकर 10 मिनट पर चलना था, लेकिन वह लेट थी। दूसरी तरफ, स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन भी करीब तीन घंटे लेट थी। इस कारण दोनों ही ट्रेन के हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए। एक यात्री ने बताया कि इसी बीच सूचना दी गई कि ट्रेन किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आ रही है। लोग भागने लगे तो कई लोग भीड़ में घिर गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस कारण कुछ महिलाएं बेहोश हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  आदि छोटा कैलाश में मेले की तैयारिया शुरू

कन्फर्म टिकट के बावजूद ट्रेन नहीं पकड़ पाए नई दिल्ली स्टेशन से परिवार के तीन लोगों के साथ महाकुम्भ जा रहे अमन गुप्ता ने बताया कि उनके पास सेकेंड एसी का कन्फर्म टिकट था, लेकिन भारी भीड़ के कारण ट्रेन तक पहुंच ही नहीं पाए। अफरातफरी इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे पर चढ़ने लगे। महिलाएं चिल्ला रही थीं और छोटे बच्चे रो रहे थे। अमन ने बताया कि उन्होंने परिवार को किसी तरह स्टेशन से बाहर निकाला। अब प्रयागराज जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के हरिनगर गाँवो के काश्तकारों को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने पहुंचे परिवार के 8 लोगों सहित रेलवे स्टेशन पर मौजूद कार्तिक ने बताया कि उनके पास कन्फर्म टिकट नहीं था। कहीं से सुना था कि महाकुम्भ के लिए विशेष ट्रेन चल रही हैं। स्टेशन पर ही टिकट ले लेंगे, यह सोचकर परिवार सहित रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, लेकिन यहां भारी भीड़ में फंस गए। बड़ी मुश्किल से परिवार को निकाला

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page