भीमताल में 16 से हरेला मेला, होंगी प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें

दो साल बाद हरेले मेले को लेकर लोगो इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार को मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत के साथ तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बैठक की। सर्वसम्मति से तय किया गया कि 16 से 21 जुलाई तक मेला आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने व इस बार पूरे ब्लॉक रोड में दुकानें आवंटित कराने और दुकान आवंटन में दस फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने कहा मेले के दौरान कबड्डी , बेडमिंटन , तैराकी व कराटे प्रतियोगिता कराई जाएगी। अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। शुभारंभ 16 जुलाई व 21 को समापन होगा । मेले में पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा छोलिया नृर्तकों व स्कूली बच्चों की झांकियों को नगर में घुमाकर बाहर से पहुंचने वाले सैलानियों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। बैठक में सभासद सुनीता पाण्डे, भरत लोशाली , रामपाल गंगोला, धर्मानंद जोशी, आशा उप्रेती, नीरज रेकुनी, दीपक कुमार , ललित मेहरा , भुवन पड़ियार , सीमा टम्टा आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page